हनवारा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के कड़े निर्देश के बाद प्रखंड स्तर के बालू घाटों पर पदाधिकारियों का जांच होने से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को हनवारा बालू घाट, रामकोल बालू घाट व डुमरिया बालू घाट पर महागामा सीओ देवाशीष टोप्पो व हनवारा थाना प्रभारी सुशील झा द्वारा जांच के क्रम में घाट के नजदीक पहुंचने पर बालू माफिया भाग खड़े हुए.
बताया कि घाट पर 150 मजदूरों द्वारा नदी से बालू उठाया जा रहा था, चार ट्रैक्टर भी खड़ा था. पदाधिकारियों ने खदेड़ा तो बालू माफिया, मजदूर एवं चालक ट्रैक्टर लेकर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में भाग खड़ा हुआ. सीओ ने कहा कि किसी भी हाल में बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा.