दुर्घटना . अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल
गोड्डा : गोड्डा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसा का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटना में शिकार होकर लोग अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर अनियंत्रित वाहन चलने के कारण हादसा में इजाफा हो गया है. मामले को लेकर थाना क्षेत्र की पुलिस अनियंत्रित वाहनों पर शिकंजा कसने में विफल हो रही है. इस कारण वाहनों के धक्के से आम लोगों की जान पर आफत बना हुआ है.
मंगलवार को गोड्डा व महागामा में अलग अलग स्थानों पर हुए हादसा में पांच लोग घायल हो गये हैं. गोड्डा पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग में नहर चौक से आगे तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने मीरू मुर्मू 40 वर्ष नामक महिला को धक्का मार कर घायल कर दिया है. घायल महिला ने बताया कि उसका घर घाट बंका है. नहर चौक गैस एजेंसी से रसोई गैस लेने जा रही थी,
बाइक ने ठोकर मार दिया. बाद में स्थानीय लोगाें की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग में सिकटिया के पास एक दूसरे से बाइक टक्कर में चंद्रकिशोर कुमार 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. भागलपुर के सर्वरसपुर निवासी बजरंगी मंडल का पुत्र चंद्रकिशोर बताया जाता है. गोड्डा आने के क्रम में सिकटिया के पास अज्ञात बाइक के ठोकर से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया.
