14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 पदक जीत कर बढ़ाया मान

कुस्ती. गोड्डा के पहलवानों ने रांची में दिखाया दम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, चार रजत व नौ कांस्य पदक जीता कुश्ती में महिला पहलवानों ने भी जीता पदक गोड्डा : गोड्डा जिला में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी किसी भी खेल में दमखम दिखाने का मादा रखते हैं. कुश्ती […]

कुस्ती. गोड्डा के पहलवानों ने रांची में दिखाया दम

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, चार रजत व नौ कांस्य पदक जीता
कुश्ती में महिला पहलवानों ने भी जीता पदक
गोड्डा : गोड्डा जिला में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी किसी भी खेल में दमखम दिखाने का मादा रखते हैं. कुश्ती खेल में जिले के खिलाड़ियों ने रांची में भाग लेकर 17 पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया है. यह गोड्डा के कुश्ती के इतिहास में यह पहला मौका है, जब यहां के पहलवानों ने अपनी प्रतिभा से पदक दिला कर गोड्डा को गौरवान्वित करने का काम किया है. बता दें कि झारखंड सरकार पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा रांची के खेलगांव में हुए राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर 14, 17 एंव 19 में खिलाड़ियों ने पदक दिला कर गोड्डा का नाम रोशन किया है.
चार स्वर्ण व चार रजत पदक भी जीता
जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा की अगुवाई में गोड्डा जिला से 48 खिलाड़ियों का दल रांची खेलने गया था. श्री झा ने बताया कि 17 पदक में से चार स्वर्ण, चार पदक व नौ कांस्य पदक गोड्डा की झोली में आया है. पदक की संख्या के आधार पर गोड्डा अंडर 17 फ्री स्टाइल स्पर्धा में 38 अंकों के साथ उप विजेता रही. वहीं ग्रीको रोमन र्स्पधा में 26 अंक लेकर गोड्डा तीसरे स्थान पर रही है.
इन पहलवानों की प्रतिभा को सलाम
दंगल कुश्ती का दौर एक तरफ और राष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेले जाने वाले कुश्ती में बालक बालिका खिलाड़ियों ने दांव पेच लगा कर पदक जीता है. पदक पाने वालों में मो. शाहरूख खान, राहुल कुमार, रोशन कुमार साह, सचिन सागर ने अलग अलग किलोभार में स्वर्ण पद पर कब्जा किया. वहीं, अनिकेत सिंह, मो अताउल्लाह रहमानी, निशांत राज व लुखी मरांडी ने अलग अलग किलोभार में रजत पदक पर कब्जा किया. इसके अलावा साक्षी कुमारी, मनीषा कुमारी, मोनिका टुडू, मिनी पावरिया, मो नकीबुल्लाह, अंजली कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, मो इरशाद आलम, चंद्रशेखर ठाकुर ने अगल-अलग किलोभार में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.
जल्द होंगे सभी पदक विजेता सम्मानित
संघ सचिव श्री झा ने बताया कि सभी पदक विजेता पहलवान खिलाड़ियों को जल्द ही संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही पहलवानों के साथ गेट टू गेदर होगा. टीम मैनेजर दयाशंकर एवं पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका लीना सोरेन ने बालिका टीम में कोच की भूमिका निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें