गोड्डा : पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान ने राजाभीठा थाना के एएसआइ शीतल पासवान को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक श्री चौहान द्वारा राजाभीठा थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से रुपये छीनने तथा रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में है.
एसपी ने बताया कि थाना में कांड संख्या 32/17 धारा 384 आइपीसी भी दर्ज करते हुए अनुसंधान अधिकारी इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता को बनाया गया है.
एसपी ने ह्वाट्स एप नंबर किया जारी
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 100 डायल के साथ ह्वाट्स एन नंबर 8709732727 को जनहित में जारी किया है. ताकि किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना आदि की सूचना पुलिस को उक्त नंबर पर जनता यथाशीघ्र देने का काम कर सकेगी.