पोड़ैयाहाट : सरकार के निर्देश पर शनिवार को पोड़ैयाहाट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में घंटों चले अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया. अंचल प्रसाशन ने पुराना बाजार से छठ घाट तक अवैध कब्जा हटाया. इस दौरान 25 घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया.
साथ ही लोगों से कहा गया है कि किसी भी सूरत में सड़क का अतिक्रमण नहीं करना है. अतिक्रमण करनेवालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. इसके बावजूद भी अतिक्रमण किया गया तो कारवाई की जायेगी. इस दौरान पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर सिंह के साथ दर्जनों पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

