राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
Advertisement
कहलगांव श्मशान घाट पर पुत्र अभिषेक ने दी मुखाग्नि
राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई भाजपा नेता शाहनवाज, डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे भाई बहन को ट्रक ने कुचला, मौत गुरुवार की सुबह गोड्डा में घटी दुखदायी घटना गोड्डा : गोड्डावासियों के लिए गुरुवार की सुबह दिल दहला देनेवाली घटना के साथ हुई. गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर […]
भाजपा नेता शाहनवाज, डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि
ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे भाई बहन को ट्रक ने कुचला, मौत
गुरुवार की सुबह गोड्डा में घटी दुखदायी घटना
गोड्डा : गोड्डावासियों के लिए गुरुवार की सुबह दिल दहला देनेवाली घटना के साथ हुई. गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भतडीहा पेट्रोल पंप समीप तेज गति से आ रहे एलपी ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गयी. इसके बाद पूरा शहर घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ा. सुबह करीब 8:30 बजे ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से काजल कुमारी (18) व भाई सूरज कुमार (12) भतडीहा लौट रहे थे. इसी क्रम में काजल तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी.
बहन को बचाने में गयी भाई की जान : बहन को ट्रक के नीचे दबता देख भाई सूरज भी दौड़ गया, तभी वह भी ट्रक के नीचे आ गया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक को मुख्य मार्ग बिजली कार्यालय के सामने खड़ा कर फरार हो गया. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन की. दुर्घटना के बाद आसपास तथा शहर के हजारों लोगों की भीड़ जुट जाने की वजह से करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा.
ट्यूशन पढ़ कर लौट…
मामले में एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार की पहल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
आेवरटेक करने में हुई घटना : जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 6:30 बजे भतडीहा निवासी जगदीश सिंह की बड़ी लड़की काजल कुमारी व सबसे छोटा लड़का सूरज कुमार ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहे थे. क्रम में हंसडीहा की ओर से ट्रक काे ओवरटेक करते हुए तेज गति से आ रहा दूसरा एलपी ट्रक (ओआर 04 के /4077) भतडीहा पेट्रोल पंप समीप साइकिल से सड़क पार कर रही काजल कुमारी व सूरज को चपेट में ले लिया. ट्रक सूरज को करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ट्रक का पीछा किये जाने पर चालक तेज गति से भागते हुए बिजली कार्यालय के समक्ष ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
भतडीहा पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
पुलिस लाश बोरे में भर कर ले गयी पोस्टमार्टम के लिए
दो घंटे तक जाम से आवाजाही प्रभावित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement