गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर के मदन मंडल को पुलिस द्वारा पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया है. मदन मंडल पर पूर्व से थाना में मामला दर्ज था. इसको लेकर ही थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गयी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया.
हालांकि इस दौरान मदन के परिजनों से पुलिस की नोकझोक भी हुई. पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. मदन मंडल के परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जाती है. बार-बार मदन को ही प्रताड़ित किया जाता है. झूठे मुकदमे में मदन को फंसाये जाने का काम किया जाता है. वहीं थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि कहीं कोई मामला नहीं है. पूर्व के मामले में गिरफ्तारी की गयी है.