सोते समय रात में गिरा दीवार
Advertisement
काठीकुंड में दीवार गिरा, महिला की मौत, पति व बच्चे भी घायल
सोते समय रात में गिरा दीवार काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत अंतर्गत लकड़ापहाड़ी गांव में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी,जबकि उसके पति व बच्चे घायल हो गये. घटना तब हुई, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे थे. रात के तीन बजे अचानक दीवार गिरने से 32 वर्षीय […]
काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत अंतर्गत लकड़ापहाड़ी गांव में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी,जबकि उसके पति व बच्चे घायल हो गये. घटना तब हुई, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे थे. रात के तीन बजे अचानक दीवार गिरने से 32 वर्षीय निर्मला हासदा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके पति चुंडा हेंब्रम गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दो बच्चे मिनासी हेंब्रम व लुखिमुनी हेम्ब्रम भी घायल हो गये. पंचायत के मुखिया रामजीत हांसदा ने बताया कि चुंडा को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. थाना को सूचना देने के बाद निर्मला के शव का ग्राम प्रधान माइकल सोरेन, मुखिया व ग्रामीणों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement