गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में इनके चाचा, चाची व चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वहीं दूसरे पक्ष के एक को चोट आयी है. घायल महेश कुमार साह गांव में ही पारा टीचर है. मारपीट की घटना में महेश प्रसाद साह, मनक्का देवी व पिंकू कुमार साह को गंभीर चोटें आयीं हैं. मारपीट का आरोप उमेश कुमार साह व उनके पुत्र पर लगाया गया है. उमेश कुमार साह व महेश दोनों सगे भाई हैं.
पहले पक्ष के महेश कुमार साह ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाने का काम कर रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि उमेश कुमार साह व उनके पुत्र द्वारा मारपीट की जा रही है. महज कुछ जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसी से मारपीट की घटना बढ़ गयी. महेश ने ही बताया कि उनके भतीजे ने रड़ से प्रहार कर बुरी तरह पीट दिया. महेश साह व उनकी पत्नी का सिर बुरी तरह चोटिल हो गया है. तीनों का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं विपक्षी पार्टी के एक को चोट आयी है. सदर अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा था. घटना का कारण जमीन का विवाद है. दो के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा था. पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है.