10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दंपती हंसी-खुशी विदा हुए

अच्छी पहल . महिला कोषांग ने पांच घर उजड़ने से बचाया गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. अध्यक्षता वरीय सदस्य डॉ कैयूम अंसारी ने की. सदस्यों ने बताया कि कोषांग की बैठक के दौरान दिन भर कई मामले को सुनने का काम किया गया. आपसी सहमति बनने पर पांच […]

अच्छी पहल . महिला कोषांग ने पांच घर उजड़ने से बचाया

गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. अध्यक्षता वरीय सदस्य डॉ कैयूम अंसारी ने की. सदस्यों ने बताया कि कोषांग की बैठक के दौरान दिन भर कई मामले को सुनने का काम किया गया. आपसी सहमति बनने पर पांच दंपती को कोषांग से विदाई दी गयी है. रानीडीह के मतिउल साईं व तालझारी की शबाना आजमी, राजपुरा के मोतीलाल मांझी व नाथनगर की नूतन देवी, दलदली के जितेंद्र कुमार व सबीता कुमारी, असनबनी नीचे टोला के मो शहनबाज व मारखन की सेवान खातून तथा रानीपुर की शबनम आरा व गड़बन्ना के शाहिद अंसारी के वादाें का निबटारा कर विदाई दी गयी है. सदस्यों ने बताया कि इन सभी मामलों में पति पत्नी में घरेलू झगड़ा, शराब पीकर प्रताड़ित करना, भरण पोषण नहीं करने आदि से जुड़े विवादों के कारण दंपती में मनमुटाव हो गया था.
दंपतियों के बीच चल रहे वादों को खत्म करा कर विदाई दी गयी. सभी दंपती को खैरियत रिपोर्ट रविवार को होने वाली कोषांग की बैठक में देने को कहा है. बताया कि सुनवाई के दौरान मधुकुप्पी की जुलेखा बीबी, चपरासी टोला के आरीफ अंसारी, खरकचिया की सेहरा बीबी, पंचरूखी के सद्दाम अंसारी, मांझीटांड़ की महियन बीबी, मोहनपुर के अकबर अंसारी, पंदाहा के दिलीप रविदास व प्रमीला देवी के मामले में सुनवाई की गयी. इस दौरान कोषांग वरीय सदस्य मुजीव आलम, मो जिया उद्दीन, मो सज्जाद, महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा, एएसआइ सूर्यमनी सोय, उषा कुमारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें