10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर की मनमानी से भड़के लोग

पदाधिकारियों की गैरहाजिरी में जिप उपाध्यक्ष ने सुनी फरियाद गोड्डा : पोड़ैयाहाट के आकाशी पंचायत के लाभुकों ने डीलर अविलाल किस्कू पर तीन माह से अनाज, चीनी नहीं देने का आरोप लगाया है. सैकड़ों की संख्या में लाभुक इसकी शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे थे. पहले लाभुक डीसी के पास गये. डीसी व डीडीसी के कार्यालय […]

पदाधिकारियों की गैरहाजिरी में जिप उपाध्यक्ष ने सुनी फरियाद

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के आकाशी पंचायत के लाभुकों ने डीलर अविलाल किस्कू पर तीन माह से अनाज, चीनी नहीं देने का आरोप लगाया है. सैकड़ों की संख्या में लाभुक इसकी शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे थे. पहले लाभुक डीसी के पास गये. डीसी व डीडीसी के कार्यालय में नहीं रहने के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती को मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया. लाभुकों ने बताया कि अाकाशी पंचायत के डीलर की यह दूसरी बार बदमाशी है.
बताया कि मई माह से गरीबों को एक छटांक भी अनाज नहीं दिया गया है, लेकिन डीलर घर-घर जाकर पॉश मशीन से गरीबों के अनाज को लुटने का काम जरूर कर रहे हैं. लाभुकों का कहना था कि आये दिन इसको लेकर परेशानी हो रही है. एमओ को इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अंगूठे का निशान लेकर हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है. जब इसका पता लाभुकों को चला तो सीधे पदाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
नहीं थे डीसी, उपाध्यक्ष को ही सौंपा मांग पत्र
पदाधिकारियों की गैरहाजिरी में लाभुकों ने उपाध्यक्ष को ही मांग पत्र सौंप दिया. ग्रामीणों ने डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. उपाध्यक्षा ने लाभुकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मांगों से अवगत कराया जायेगा. ग्रामीणों ने जविप्र के दुकानदार को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों में चंपा देवी, प्रेमी देवी, मानो देवी, फूलमनी देवी, हरा देवी, कुशमी देवी, बसंती देवी आदि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें