24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पूजा मरी, अब रंजनी ने फांसी लगा दी जान

बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव में एक 13 वर्षीय लड़की रंजनी कुमारी ने मंगलवार की दोपहर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि घर के सभी लोग अनंत पूजा की तैयारी कर रहे थे. सभी अपने अपने काम में व्यस्त थे. तभी एक कमरे से जोरदार आवाज […]

बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव में एक 13 वर्षीय लड़की रंजनी कुमारी ने मंगलवार की दोपहर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि घर के सभी लोग अनंत पूजा की तैयारी कर रहे थे. सभी अपने अपने काम में व्यस्त थे. तभी एक कमरे से जोरदार आवाज आयी. घरवालों ने जाकर देखा तो रंजनी फांसी से लटक रही थी.

जब तक उसे फंदे से उतारते उसकी सांस रुक चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस परिवार में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. इसके पहले जनवरी माह में ही रंजनी की बड़ी बहन पूजा ने भी विषपान कर आत्महत्या कर ली है. दो-दो बहन द्वारा आत्महत्या की घटना ने सबको झकझोर तो दिया ही है

लेकिन पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में लगी है कि आखिकार इसका कारण क्या था कि दो बहनों को आत्महत्या करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पूरी गंभीरता के साथ कर रही है. पुलिस उस मामले को ढूंढने के प्रयास में है कि दोनों लड़कियों ने क्यों फांसी लगायी. पथरगामा से एएसआइ जावेद खान एवं एसआर पांडेय पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं.

ग्रामीणों के बीच चर्चा का सहारा ले रही पुलिस
दादा छोड़ सब थे घर पर
घटना के बारे में पिता बच्चनलाल ठाकुर ने बताया कि घर में अनंत पूजा की तैयारी चल रही थी. मां गीता देवी टीवी देख रही थी. दादी पूजा पाठ के काम में लगी थी. खुद वे भी घर पर काम में व्यस्त थे. दादा किसी काम से बाहर निकले थे.
जनवरी में बड़ी बहन पूजा ने किया था विषपान
बच्चनलाल ठाकुर के घर में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. इसके पहले भी उनकी एक बेटी पूजा ने विषपान कर आत्महत्या कर ली थी. अबकी बार दूसरी बेटी रंजनी ने फांसी लगा ली. अब गांव में तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं. आखिर मामला क्या है इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. कहना है कि जल्द मामले की सच्चाई सामने आयेगी. कुछ विंदुओं पर थोड़ी सच्चाई नजर आने लगी है. रंजनी पढ़ने लिखने वाली लड़की थी. कहीं किसी प्रकार के पश्चाताप में तो नहीं थी वो. पुलिस का कहना है कि मामले में चौंकाने वाले परिणाम सामने आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें