महगामा : महगामा के खदहरा पंचायत के खदहरा माल गांव में इन दिनों बालू के अभाव में कई योजनाएं बंद हैं. बालू का उठाव नहीं होने से समस्या गहरा गयी है. बालू के कारण पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना सहित विकास के कई कार्य लंबित पड़े हैं. गांव की ही इंदिरा आवास लाभुक बेटी किस्कू ने भी बालू के अभाव का रोना रोया.
बेटी ने बताया कि उसका आवास निर्माण की योजना वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुई थी. पहली किस्त की राशि का भुगतान किये जाने के बाद काम किया गया है. लेकिन बालू के अभाव में काम बंद हो गया है. बेटी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं प्रखंड की ओर से लगातार आवास बना लेने का दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि बेटी को प्रखंड की ओर से पहली किस्त की राशि का भुगतान हो गया है. जब तक पीलर तक भवन का निर्माण नहीं किया जाता है तब तक दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं होगा.
बेटी किस्कू ने बताया कि जैसे जैसे देर हो रहा है उनकी परेशानी बढ़ गयी है. पहले राशि के अभाव में काम बाधित था अब वह अपने भवन का निर्माण करना चाहती है तो बालू की समस्या गहरा गयी है. बेटी किस्कू ने बताया कि बालू का दाम भी काफी बढ़ गया है.