9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी में रह रही बेटी किस्कू, नहीं बना घर

महगामा : महगामा के खदहरा पंचायत के खदहरा माल गांव में इन दिनों बालू के अभाव में कई योजनाएं बंद हैं. बालू का उठाव नहीं होने से समस्या गहरा गयी है. बालू के कारण पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना सहित विकास के कई कार्य लंबित पड़े हैं. गांव की ही […]

महगामा : महगामा के खदहरा पंचायत के खदहरा माल गांव में इन दिनों बालू के अभाव में कई योजनाएं बंद हैं. बालू का उठाव नहीं होने से समस्या गहरा गयी है. बालू के कारण पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना सहित विकास के कई कार्य लंबित पड़े हैं. गांव की ही इंदिरा आवास लाभुक बेटी किस्कू ने भी बालू के अभाव का रोना रोया.

बेटी ने बताया कि उसका आवास निर्माण की योजना वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुई थी. पहली किस्त की राशि का भुगतान किये जाने के बाद काम किया गया है. लेकिन बालू के अभाव में काम बंद हो गया है. बेटी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं प्रखंड की ओर से लगातार आवास बना लेने का दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि बेटी को प्रखंड की ओर से पहली किस्त की राशि का भुगतान हो गया है. जब तक पीलर तक भवन का निर्माण नहीं किया जाता है तब तक दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं होगा.

बेटी किस्कू ने बताया कि जैसे जैसे देर हो रहा है उनकी परेशानी बढ़ गयी है. पहले राशि के अभाव में काम बाधित था अब वह अपने भवन का निर्माण करना चाहती है तो बालू की समस्या गहरा गयी है. बेटी किस्कू ने बताया कि बालू का दाम भी काफी बढ़ गया है.

बालू के अभाव में कई योजनाओं के काम पर पड़ रहा असर
10 जून से बंद है उठाव
कमोबेश यह ही हाल गोड्डा में भी यह हाल है. विकास की योजनाएं ठप हो गयी है. मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद से ही 10 जून से बालू के उठाव को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद से ही बालू का उठाव बंद है. हालांकि बालू माफिया चोरी छिपे बालू का उठाव कर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं.
31 लाभुकों को नहीं मिला दूसरा किस्त
इस गांव में अकेले बेटी किस्कू ही नहीं है बल्कि गांव में 30 लाभुकों की भी वैसी संख्या है जिनके आवास का निर्माण कार्य बालू के अभाव में रुका हुआ है. इसको लेकर सभी परिवार चिंतित है.
पीलर तक नहीं डाल सकी बेटी किस्कू
31 लाभुकों को हो रही परेशानी
विभाग ने काम नहीं होने पर राशि रोकी
बालू के अभाव मे निर्माण कार्य बाधित है.प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है.इसके बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें