Advertisement
दिनदहाड़े 2.5 लाख की चोरी
एलआइसी गली में घर की दीवार फांद कर जेवरात व नकदी उड़ाया गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के राज कचहरी के पास एलआइसी गली में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गयी है. घर मालिक गौरीशंकर झा सेवानिवृत टेलीफोन एक्सचेंज के कर्मी थे. धनबाद में कार्यरत थे. अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दीवार को फांदकर […]
एलआइसी गली में घर की दीवार फांद कर जेवरात व नकदी उड़ाया
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के राज कचहरी के पास एलआइसी गली में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गयी है. घर मालिक गौरीशंकर झा सेवानिवृत टेलीफोन एक्सचेंज के कर्मी थे. धनबाद में कार्यरत थे. अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दीवार को फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने देर शाम पहुंच छानबीन शुरू कर दी है.
घर मालिक श्री झा ने बताया कि उनका पूरा परिवार बगल में ही मालिनी गांव गया था. वहां श्री झा का ससुराल है. शाम पांच बजे लौटने के बाद घर में सामान को अस्त-व्यस्त पाया. लॉकर से निकाले गये जेवरात के बॉक्स को अस्त-व्यस्त देखकर चोरी की जानकारी पुलिस को दी. गोदरेज का लॉकर तोड़ा गया था. तोड़कर ही चोरों ने चोरी की घट को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि चोरों ने कुल 2.50 लाख के जेवरात पर हाथ फेरा है. इसमें कीमती मंगल सूत्र, अंगूठी, डायमंड के लॉकेट समेत नकदी 10 से 15 हजार पर भी चोराें ने हाथ साफ कर लिया है. चोरी किये जाने के बाद चोर पुन: घर का अल्तरास लगाकर भी चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement