Advertisement
कहीं कीड़ा तो कहीं चोटी कटवा की अफवाह
सत्संग मुहल्ले में लोगों ने मारा कीड़ा बुद्धिजीवी वर्ग मान रहे हैं अफवाह ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फूंक भी करा रहे लोग गोड्डा : चोटी कटवा की अफवाह रविवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भयभीत थे. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. शहर के सत्संग नगर मुहल्ले […]
सत्संग मुहल्ले में लोगों ने मारा कीड़ा
बुद्धिजीवी वर्ग मान रहे हैं अफवाह
ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फूंक भी करा रहे लोग
गोड्डा : चोटी कटवा की अफवाह रविवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भयभीत थे. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. शहर के सत्संग नगर मुहल्ले में ही काले रंग के कीड़े को मार कर बाल काटनेवाला कीड़ा बताया है. कीड़े का आतंक तो देखिये कि मारने के बाद भी लोग इतने ज्यादा दहशतजदा थे कि कीड़े से दो तीन हाथ की दूरी बनाये हुए थे.नजदीक आने से कतरा रहे थे. वहीं हाल लोबंधा में भी देखने को मिला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा गांव के लोगों ने भी सुबह सबेरे कीड़े को मारकर सदर अस्पताल पहुंचाया.
बाद में पुलिस द्वारा उस कीड़े को जब्त किया. साथ ही इसके जांच के लिये गोड्डा काॅलेज के प्रोफेसर मनीष दुबे को बुलाया गया था. खैर जो भी हो. चोटी कटवा की घटना जाने अनजाने मे डर-सा समा गया है. हालांकि समाज का एक बड़ा तबका इसे अफवाह मानकर ही चल रहा है. फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में तो इससे बचने के लिये भूत व भभूत का सहारा लेने मे कोई परहेज नहीं कर रहे हैं.
चोटी कटवा अफवाह, अंधविश्वास से बचे ग्रामीण : मुखिया
हनवारा. महगामा प्रखंड के हनवारा पंचायत के मुखिया मो मंजूर आलम ने हनवारा गांव स्थित पंचायत भवन में स्थानीय सभी गांव के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुखिया ने चोटी कटवा की अफवाह पर ध्यान नहीं देने व अंधविश्वास को दूर रहने की अपील की.
बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है. मामला पूरी तरह से गलत है. गांव के लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ही ऐसे अफवाहों का बाजार गरम हो गया है. मुखिया ने यह भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि महिलाओं की चोटी काटी जा रही है. ऐसे मामले में महिलाओं को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement