Advertisement
जिसे समझा बम वो निकला भार मापक यंत्र
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के मध्य विद्यालय दरियापुर में मंगलवार को स्कूल के शिक्षक व बच्चे के बीच अफरा तफरी मच गयी. बम की अफवाह से करीब दो सौ बच्चे व शिक्षक विद्यालय छोड़ दूर भाग गये. वहीं स्कूल के आस पास घरवाले भी मकान छोड़ कर बाहर निकल गये. सूचना पर मेहरमा की पुलिस […]
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के मध्य विद्यालय दरियापुर में मंगलवार को स्कूल के शिक्षक व बच्चे के बीच अफरा तफरी मच गयी. बम की अफवाह से करीब दो सौ बच्चे व शिक्षक विद्यालय छोड़ दूर भाग गये. वहीं स्कूल के आस पास घरवाले भी मकान छोड़ कर बाहर निकल गये. सूचना पर मेहरमा की पुलिस पहुंची और डंडे से जांच करने पर पाया कि किसी ने फूल की झाड़ी में वेट मापने की मशीन को फेंका है.
क्या है मामला : सुबह के करीब 9 बजे स्कूल के बच्चे चापानल से पानी ले रहे थे. स्कूल ग्राउंड में चापानल के सटे ही फूल के झाड़ी में किट किट की आवाज पर बच्चे सजग होकर देखने लगे. झाड़ी में मशीन देखने के बाद हो हंगामा करते हुये सीधे प्रभारी प्रधानाध्यापक तातली सिंंह को जानकारी दी गयी श्री सिंह ने सभी शिक्षक एवं बच्चों को विद्यालय छोड़ बाहर जाने का निर्देश देते हुये ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी. सूचना पर ग्रामीणों ने मेहरमा थाना को आवश्यक जानकारी दिया. इधर स्कूल से सटे आस पास के लोग भी घर छोड़ कर बाहर निकल गये.
पहुंची पुलिस ले गयी मशीन
सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी देव कुमार होरो दल बल के साथ स्कूल पहुंचकर झाड़ी के पास फेंके गये मशीन को डंडा से बाहर किया. श्री होरो ने वेट मापने वाली मशीन के रूप में पहचान करते हुये बताया कि किसी ने लोहे के तार को मापने के बाद स्कूल में फेंका है.
वहीं मशीन में लगे बेट्री को निकालने के बाद टिक टिक की आवाज भी बंद हो गयी. पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद सभी शिक्षक बच्चों समेत स्कूल प्रांगण पहुंच गये. ग्रामीणों में प्रणव सिंह, मनोज सिंंह, राजू सिंह, संजय कुमार, गोपाल कृष्ण झा, आदि ने बताया कि इस तरह का डर पहले कभी एहसास नहीं किया था. ग्रामीणों को आश्वस्त कर पुलिस पदाधिकारी श्री होरो वापस लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement