महगामा (गोड्डा) : शनिवार को महागामा थाना क्षेत्र के बसुआ चौक पेट्रोल पंप के पास हाइवा से कुचल कर बाइक सवार मारकुस मुर्मू (30) की मौत हो गयी. मौत के कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ लोगों की बहस हुई.
इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश सिंह व पुलिस बल ने जाम स्थल से जबरन लाश को उठाकर थाने ले गयी. इसके बाद लोग उग्र हो गये. आक्रोशित लोगों ने लाश लठा कर ले जाने का विरोध करते हुए जाम को और तेज कर दिया. लोगों का कहना था कि उनकी मांग पूरी होने तक सड़क पर डटे रहेंगे. प्रशासन अपनी ताकत का प्रयोग करें, हम अपने कदम पीछे नहीं करेंगे.
महगामा में धरनास्थल से…
शाम के चार बजे बीडीओ उदय कुमार, थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर सुशील कुमार धरना पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष व ग्रामीणों से वार्ता करते हुए दस हजार का चेक दिया. साथ ही अन्य मांगों पर वार्ता कर जिला प्रशासन को प्रति भेजने की बात की. शाम चार बजे लोगों ने माना और जाम हटा लिया.
पथरगामा से मोहनपुर जा रहा था मारकुस : बताया जाता है कि मारकुस मुर्मू अपनी बाइक से सुबह करीब 10.30 बजे अपने गांव रूपुचक से मोहनपुर जा रहे थे. इसी दौरान बसुआ चौक के पास हाइवा से बाइक की टक्कर हो गयी. मारकुस नीचे गिर गया, इसके बाद हाइवा ने उसे कुचल दिया. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा को छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे, कांग्रेस का मिला समर्थन : घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग गुस्सा होकर बसुआ चौक पर हो-हंगामा किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण सभी मार्गों पर सैकड़ों वाहन खड़े हो गयें. सड़क जाम के एक घंटा के बाद पुलिस दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंची. नेतृत्व कर रही जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने ओवरलोडिंग पर रोक, तेज रफ्तार में रोक तथा नो-इंट्री की समय सीमा मुकर्रर व मुआवजा को लेकर अड़ी रही.
हाइवा से कुचल कर युवक की मौत के बाद सड़क जाम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसुआ चौक पर शव को रख कर छह घंटे तक रहा जाम
15 मिनट तक आंदोलनकारी व पुलिस के बीच चली बहस, नहीं मानी पुलिस
दस हजार का मुआवजा तथा तीन मांगों के आश्वासन पर जाम हटा
महागामा थाना क्षेत्र के रूपुचक का रहने वाला था मारकुस मुर्मू
परिजनों ने मांगा लाश के लिए एंबुलेंस, थमा दिया स्ट्रेचर
बताया जाता है कि मृतक के पितारावण मुर्मू और सगे संबंधियों को सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से लाश ले जाने के लिए एंबुलेस की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने बदले स्ट्रेचर थमा दिया. स्ट्रेचर पर शव को करीब एक किमी ढोकर जाम स्थल तक पहुंचाया गया.
सड़क जाम के कारण अफरा-तफरी रही. पुलिस जाकर लोगों से अनुरोध किया मगर नहीं सुनने पर पोस्टमार्टम के लिए लाश को थाना ले आयी. हाइवा को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.