परेशानी . गोड्डा व धनकुंडा विद्युत सब स्टेशन में कटा जंफर
Advertisement
गोड्डा में ब्लैक आउट, बिलबिलाया आम
परेशानी . गोड्डा व धनकुंडा विद्युत सब स्टेशन में कटा जंफर बिजली की समस्या से दो चार होना लोगों की फितरत बन चुकी है. शनिवार को घंटों बिजली नहीं रही. गोड्डा : इन दिनों गोड्डा में बिजली की स्थिति बेहद बुरी है. घंटों गायब रहना, अचानक आना और तुरंत चले जाना यह विद्युत व्यवस्था की […]
बिजली की समस्या से दो चार होना लोगों की फितरत बन चुकी है. शनिवार को घंटों बिजली नहीं रही.
गोड्डा : इन दिनों गोड्डा में बिजली की स्थिति बेहद बुरी है. घंटों गायब रहना, अचानक आना और तुरंत चले जाना यह विद्युत व्यवस्था की नियति बन गयी है. शनिवार को घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही. विभागीय सूत्रों की मानें तो गोड्डा सब स्टेशन के पास 33 केवी के जंफर के कट जाने के कारण जहां देर शाम तक आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं देर शाम के बाद पुन: महगामा के धनकुंडा के पास 33 केवी का जंफर कट गया. इसको लेकर भी दिन भर विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मी माथापच्ची करती रही.
काफी जद्दोजहद क बाद देर शाम तक बिजली बहाल नहीं कर पाया. गोड्डा मुख्यालय सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व आसपास के ईलाकों में भी दिन भर बिजली गायब रही. लोगों को दिन भर उमस भरी गरमी में परेशान होना पड़ा. जैसे-तैसे लोगों ने दिन भर काटा. लगातार पावर कट होने की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा.
विभाग ने खड़े किये हाथ, कहा अभी कोई निश्चित नहीं कब तक होगा ठीक
कहते हैं पदाधिकारी
दो जगहों पर जंफर कटा है. मरम्मत का काम चल रहा है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कबतब बिजली बहाल होगी. अभी समय लगेगा. कोशिश की जा रही है कि जल्द इसे मरम्मत कर बिजली बहाल कर दिया जाय.
गोपाल प्रसाद बरनवाल, कार्यपालक अभियंता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement