मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद मोहल्ले में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना बीते रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. जब मो आसिफ इकबाल (32) पिता मो इस्लाम काम से लौटकर अपने घर आ रहे थे. पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचे, तो देखा कि उनके माता-पिता के साथ मोहल्ले के ही मो कलीम पिता मो इल्यास (मरहूम) उनकी पत्नी और बेटे मो कमरान मिलकर गाली-गलौज कर रहे थे. बीच-बचाव करने की कोशिश पर तीनों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान मो कलीम की पत्नी ने पीछे से लोहे के धारदार हथियार से उन पर वार किया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये और उनका सर फट गया. उन्होंने बताया कि हमला करने के दौरान आरोपियों ने खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. इधर, पीड़ित के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मो कलीम, उसकी पत्नी और बेटे मो कमरान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है