बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध के कोड़ाडीह स्टेशन के समीप एक ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. महिला का पहचान कोड़ाडीह के महेंद्र यादव की पत्नी के रूप में हुई. बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप परेशान थी. शनिवार की सुबह वह घर से निकली थी. मुखिया संजय यादव ने बताया कि महिला लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. वह हमेशा घर से निकल जाती थी. इसी दौरान शनिवार की सुबह महिला का शव रेलवे पटरी के पास देखा गया. परिजन शव को अपने साथ ले गये. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है