मुफस्सिल थानांतर्गत भलुआही लेदा गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर हमला किया गया. घटना में दीदीमुनि हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वह सदर अस्पताल गिरिडीह में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार दीदीमुनि हेंब्रम अपने घर के पास अपने हिस्से की जमीन पर काम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस के अशोक कुमार सोरेन की पत्नी और अन्य लोग वहां आये और जमीन पर दावा करते हुए उससे विवाद करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने दीदीमुनि हेंब्रम पर हमला कर दिया और मारपीट की. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने सूचना मिलने की पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीन विवाद में मारपीट, सात लोग घायल
देवरी. देवरी थानांतर्गत नेकपुरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से सात लोग क्रमशः सहदेव राय (55), राजेंद्र राय (39), मुकेश राय (32), मंटू राय (28), अशोक राय (60), यमुना राय (48), अनिल राय (27) घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी देवरी में भर्ती करवाया गया. उपचार के बाद सहदेव राय व अशोक राय को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. मारपीट के इस मामले की सूचना देवरी थाना को देने की बात कही गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

