Giridih News : बिरनी. बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत में ग्रामीण पेयजलापूर्ति हर घर नल जल योजना के तहत 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनाई गई पानी टंकी से जलापूर्ति 3 वर्षों से बंद है. आंदोलन के लगभग 10 माह के बाद दो पंचायत बाराडीह व मंझलाडीह के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए पानी टंकी में लगे मोटर व अन्य सामान को ठीक कराया जा रहा है. टंकी व अन्य सामान को दुरुस्त किये जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व आंदोलन करनेवाले लोगों को काफी खुशी हो रही है. आंदोलनकारी बबलू यादव व अशोक कुशवाहा ने कहा कि टंकी से लोगों के घरों तक पानी मिल सके, इसके लिए 15 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था. उसके बावजूद पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो फिर से उपायुक्त से मिलकर व आवेदन देकर अविलंब पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग की गयी थी. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा इसे संज्ञान में लेकर पानी की आपूर्ति के लिए खराब सामग्री को दुरुस्त कराया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ दानिश इबरार ने कहा कि बाराडीह पानी टंकी के इंटेकवेल में भरे बालू को निकाला जायेगा. साथ ही खराब मोटर व अन्य कल पुर्जे को दुरुस्त किया जायेगा. नये वर्ष जनवरी में ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

