इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि वॉकिंग शरीर और मन दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है. वॉकथॉन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन बसता है और हर सुबह कुछ कदम अपने लिए बढ़ाइए, क्योंकि चलना ही जीवन की सबसे सरल दवा है. मुख्य अतिथि मंडल-पांच की उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया व प्रेस क्लब गिरिडीह के महासचिव अरविंद अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सोनू चौधरी व सचिव बरखा बालासिया ने किया.
साथ ही चलो कदम बढ़ायें- स्वस्थ भारत बनायें का आह्वान
मौके विजय इंस्टीट्यूट के सह सचिव रोहित श्रीवास्तव, आरसीएम परिवार के संजय बरनवाल, दिनेश कुमार राय, विनोद ठाकुर सहित मंच के सदस्यों और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन के सफल समापन पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव बरखा बालासिया और कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने सभी अतिथियों, सदस्यों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया. साथ ही चलो कदम बढ़ायें- स्वस्थ भारत बनायें का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

