9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :वीएलई संघ राज्य कार्यालय का करेगा घेराव

Giridih News :वीएलई संघ ने रविवार को बराकर नदी तट पर जिलास्तरीय सम्मेलन सह वनभोज किया. बैठक में जिले के सभी पंचायत सचिवालय में कार्यरत वीएलई ने भाग लिया.

कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिलाध्यक्ष शुभांकर कुमार ने कहा कि डिजिटल पंचायत की अवधारणा को धरातल पर उतारने में वीएलई की महत्वपूर्ण भूमिका है. जो भी निर्देश विभाग से मिलता है, उसे वीएलई ससमय संपन्न कराते हैं. लेकिन, वीएलई पर निगरानी करने वाली सीएससी के राज्य स्तरीय कर्मी धोखा दे रहे हैं. नाममात्र का मानदेय देकर अधिकांश राशि की कटौती कर वीएलई के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे देखते हुए आगामी 16 जनवरी को वीएलई के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया जायेगा.

अधिकारियों के खिलाफ निकाला भड़ास

प्रदेश के पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि एकजुट होकर कार्य करने से ही समस्याओं समाधान के लिए लड़ा जा सकता है और तभी इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा. कहा जब तक वीएलई की मांगों को नहीं माना जायेगा, तब तक प्रदेश कार्यालय के सामने डटे रहेंगे. संतोष कुमार ने कहा कि वीएलई के साथ सीएससी के अधिकारी अन्याय कर रहे हैं. तंग होकर चतरा के एक वीएलई ने आत्महत्या तक कर ली. बावजूद सीएससी के अधिकारी अपनी हरकतों से वीएलई को परेशान करना बंद नहीं किया है. कहा नाममात्र का मानदेय और कभी उपस्थिति नहीं बना, उस दिन का भी मानेदय काट लिया जा रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा मांगों को नहीं माना गया तो उपस्थिति दर्ज नहीं करने से लेकर डिजिग्राम के कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा.

एकजुट हो रहे वीएलई

मुख्य वक्ता नवीन कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे वीएलई अपने अधिकार के लिए एकजुट हो रहे हैं. संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास रंग लाया है. किसी एक वीएलई के साथ परेशानी होती है तो संगठन साथ खड़ा है. कहा सीएससी के शोषण के खिलाफ प्रदेश कार्यालय घेराव करने का प्रस्ताव लिया गया है. संचालन प्रवीण कुमार चरणपहाड़ी ने किया. मौके पर संताज अंसारी, आनंद शर्मा, पवन यादव, विजय वर्मा, दीपक कुमार, नवल किशोर दास, महेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, इरफान आलम, दीपक मंडल, कुर्बान अंसारी, संजय कुमार सहित कई वीएलई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel