6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पुल निर्माण कार्य को पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष

Giridih News :फतेहपुर-भेलवाघाटी (बोंगी सीमा) सड़क पर डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर पुल निर्माण कार्य को पूरा नहीं किये जाने से ग्रामीणों में रोष है. भेलवाघाटी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुल के बंद पड़े कार्य को शुरू करवाकर उसे पूरा करवाने की मांग की है.

कहा है कि निर्माण कार्य को पूरा करने में संवेदक के साथ पथ निर्माण विभाग के अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. काम शुरू नहीं किया, तो आंदोलन किया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से भेलवाघाटी व तिलकडीह पंचायत के साथ साथ अन्य पंचायतों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिप सदस्य उस्मान अंसारी, पूर्व उप प्रमुख भीखन मंडल, भेलवाघाटी व तिलकडीह के मुखिया विकास कुमार व विनोद हेंब्रम,पंसस छोटेलाल बास्के, उप मुखिया रशीदन खातन, वार्ड सदस्य किशोर राम, ग्रामीण मनोज यादव, अहमद अंसारी, सुनील हेंब्रम, इब्राहिम अंसारी, चीतलाल मंडल आदि ने पुल के निर्माण में बंद पड़े कार्य को चालू करवाकर उसे पूरा करवाने की मांग की है. बताया कि पूल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से भेलवाघाटी पंचायत के जगसीमर, भेलवाघाटी, हरकुंड, रमनीटांड़, नोनियातरी, कारीपहरी, बंडिया, बरमसिया, गरंगघाट व तिलकडीह पंचायत के गरही, चौकी, लाहीबारी, सीताकोहबर, लकड़मरवा, बाघरायडीह, तिलकडीह सहित गुनियाथर, घसकरीडीह व हरियाडीह पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डेढ़ वर्ष से बंद है काम

भेलवाघाटी के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत सड़क सुदृढ़ीकरण व अरगा नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी. वर्ष 2019 में ॐ नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य की शुरुआत की थी. वर्ष 2021 में पुल निर्माण शुरू हुआ। एक पिलर की नींव खोदे जाने के बाद बारिश होने से नींव में कीचड़ भर गयी थी. संवेदक व कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से कीचड़ हटाने के बाद नींव का निर्माण करने की मांग की गयी थी, लेकिन संवेदक के साथ विभागीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इतना ही पिलर के पास मिट्टी का ढेर लगाकर पानी के बहाव को भी रोका गया था. इसके कारण 29 जून 2024 को मॉनसून की पहली बारिश में पिलर टेढ़ा हो गया और पुल का गर्डर नदी में गिर गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों ने पुल निर्माण की गुणवत्ता की जांच की गयी.गिरे गर्डर व हिलर को तोड़कर हटा दिया गया. इसके बाद अभी तक निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है.

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रामविलास ने बताया कि संवेदक को शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. संवेदक ने काम शुरू करने के लिए कार्यस्थल पर आवश्यक मटेरियल जमा करना शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel