वक्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा फर्जी राष्ट्रवाद के बल पर अपने आप को टिकाये रखने की नकाम कोशिश कर रही है. मगर जनता के जुझारू संघर्षों के बल पर भाजपा की ये कोशिश और साजिश विफल साबित हो रही है. प्रधानमंत्री के तिरंगा यात्रा के उपर युवा बेरोजगारी तथा किसान मजदूर के वाजिब सवाल हावी है. सरकार अपने आपको मझधार में फंसा देखकर बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, मगर विपक्ष की मजबूत एकता और जूझारु संघर्ष मोदी सरकार के सारे मनसूबों को नाकाम कर रही है. कहा कि झारखंड में भी ओबीसी आरक्षण, जमीन लूट और भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सरकार घिरी हुई है. ऐसे में हमें कमेटियों को मजबूत करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि लोकसभा में सारी संभावनाओं के बावजूद दूसरे नंबर पर रहना और विधानसभा में पिछड़ जाना हमारे लिए कई सवाल पैदा करता है. जनता के सवालों पर खड़ा रहने, पर्याप्त साधन और अनुकूल परिस्थिति रहने के बावजूद हम अपने मतों को समेट नहीं पायें. हमारे मतों के एक हिस्से में भाजपा और एक हिस्से में जेएमएम गठबंधन की सेंधमारी से ये स्पष्ट है कि हमारी कमिटियों और नेताओं का जीवंत संपर्क जनता से कट चुका है. यही वजह है कि हम अंतिम समय पर भी गठबंधन से आगे रहने की खुशफहमी पाले हुए थे. इन तमाम चुनौतियों का और राजनीतिक विफलताओं से सीख लेते हुए कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने और कमिटियों को ठोस करते हुए उन्हें निर्णय के आधार पर आत्मनिर्भर करने की जरूरत है. इस क्रम में कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाने, उन्हें ठोस राजनीतिक प्रशिक्षण देकर चुनौतियों के लिए तैयार करने तथा सभी कमिटियों को ठोस कर बिजली विभाग में आन्दोलन, उदय यादव हत्याकांड पर मजबूत पहलकदमी, राजेंद्र दास शहादत दिवस पर मजबूत गोलबंदी, केंदुआ में बच्चों की दुर्घटना से मौत पर मजबूत एकता, ब्लाक में बीडीओ सीओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के अनुभव से सीखते हुए आगे बढ़ अपने आप को स्थापित करने पर जोर दिया गया. सम्मेलन को सजरुल अंसारी, रामेश्वर चौधरी, रामदेव यादव, बालमुकुंद यादव, मुकेश यादव, पिंकी भारती, महेंद्र यादव, सुभाष पासवान, क्युम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में हरी दास, हाफिज जलाल, सरिता देवी, मदन राय, लखन यादव, सागिर अंसारी आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है