17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गांजा तस्करी में दो को पांच साल की सजा व 50-50 हजार रु जुर्माना

Giridih News : गिरिडीह के तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विशाल कुमार की अदालत ने गुरुवार को गांजा तस्करी के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए दो आरोपितों को सजा और जुर्माने से दंडित किया है. मामला जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरियागादी इलाके से संबंधित है.

अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाये गये जरियागादी निवासी दिव्यांग मोहन पंडित एवं गजानन पंडित को धारा 22 के अंतर्गत 50-50 हजार रु का जुर्माना लगाया है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत दोनों आरोपियों को पांच-पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बालगोविंद साहू, वासुदेव दास एवं शशि कुमार ने बहस की, जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील सुरेश मरांडी ने पक्ष रखा.

वर्ष 2020 कोविड का की है घटना

जानकारी के अनुसार कोविड काल के वर्ष 2020 में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जरियागादी निवासी मोहन पंडित एवं गजानन पंडित के घर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने करीब पौने पांच किलो गांजा बरामद किया था. मामले में मुफस्सिल थाना कांड सं 286/20 के तहत केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया था. बाद में दोनों को जमानत मिल गयी थी. गुरुवार को सजा सुनाने के बाद अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel