तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी गांव की घटना, पत्थरबाजी भी हुई
तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. दोनों ओर से पत्थरबाजी की गयी. पथराव से एक वृद्ध महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर तिसरी पुलिस ने पहुंची और मामला शांत करवाया. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. खिजुरी स्थित एक जमीन के बड़े प्लॉट पर दोनों पक्षों के लोग अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इधर, मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने जमीन का अतिक्रमण करने के विरोध में कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बता दें कि खिजुरी के स्टोन क्रशर मोड़ के पहले सड़क के किनारे स्थित खाता 25 व प्लॉट नंबर 181 पर गांव के विश्वकर्मा परिवार के लोग बुधवार की रात घर बना रहे थे. जानकारी मिलने पर खिजुरी के ही दलित परिवार के लोग गुरुवार को वहां पंहुचे और अपनी जमीन बताकर घर बनाने से रोकने की बात कही. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी.घायल महिला सड़क पर गिरी, जाममारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. इसमें एक पक्ष की वृद्ध महिला धनिया देवी और दूसरे पक्ष के प्रवीण विश्वकर्मा सहित कई लोग घायल हो गये. वहीं प्रवीण विश्वकर्मा का सिर फट गया. धनिया देवी को पत्थर से गंभीर रूप से चोट लगने के कारण वह सड़क पर ही गिर गयी. इसके कारण तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क जाम हो गयी. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. खिजुरी के दलित परिवार के लोग इस अपनी खतियानी रैयती जमीन बता रहे थे. उनका कहना है खाता 25 व प्लॉट 180 की 10 एकड़ जमीन उनलोगों की खतियानी व रैयती जमीन है. प्लॉट 181 गौरमजरुआ जमीन है, जो उनलोगों की खतियानी जमीन से सटी हुई है. प्लॉट 181 की जमीन उनलोगों के पूर्वजों को काफी वर्षों पहले हुकूमनामा में मिला था. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवायी. दारोगा रंजय कुमार ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रावाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

