पचंबा थाना क्षेत्र के सशांकबेड़ा मोहल्ले में बुधवार की शाम एक चोरी घटना सामने आयी है. चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और करीब दो लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी सुनील पासवान अपने पूरे परिवार के साथ चार अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक गांव बिरनी के अरवाटांड़ केंदुआ गये हुए थे. घर को ताला लगाकर बंद किया था. बुधवार शाम करीब पांच बजे जब वे लोग वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे की ग्रिल टूटी हुई थी. आशंका है कि चोरों ने ईंट फंसाकर ग्रिल को तोड़ा और घर में दाखिल हो गये. घर के अंदर घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्सों को भी तोड़ दिया और जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गये. गृस्वामी के अनुसार दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने का कंगन, सोने की कंठी, दो जोड़ी चांदी की छोटी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र और करीब दो लाख रुपये नगद चोरी हुई है. सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है