21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: झुंड से बिछड़े दो हाथी जमुआ क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं भ्रमण

Giridih News: अपने झुंड से बिछड़े दो हाथी अब भी जमुआ प्रखंड क्षेत्र के इलाके में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. वन विभाग की एक टीम के द्वारा दोनो हाथी को उसके झुंड से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक शनिवार रात अचानक देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह के चंगचाचो से ट्रेसलेस हो गया था.

जमुआ के वनपाल संजय कुमार संत ने बताया कि शनिवार रात देवरी इलाके में अत्यधिक कोहरा के कारण दोनों हाथी ट्रेसलेस हो गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार रात भर परेशान रही. कोहरा के कारण दोनों हाथी का रात भर पता नहीं चल पाया. सुबह से फिर वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में हाथियों के की खोज में सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया लेकिन दिनभर कुछ भी पता नहीं चला. जिससे वन विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी परेशान रहे. वहीं रविवार की दोपहर में जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा के सटे कुरकुरी पहाड़ी के पास दोनों हाथियों को देखा गया. जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की टीम लगातार दोनों बिछड़े हाथियों का बैकअप कर रही है. इधर दो हाथियों का इंतजार 22 हाथियों का समूह चकाई प्रखंड के चिहरा थाना क्षेत्र के नारोदह के इलाके में कैंप कर रहा है. इससे वन विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है. वन विभाग 22 हाथियों और दो हाथियों के समूह को मिलाकर घने जंगल मे भेजने के प्रयास में जुटा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel