9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :साइबर ठगी के दो आरोपित भेजे गये जेल

Giridih News :साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को साइबर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बताया गया कि एसपी डॉ विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया और शहरपुरा गांव के आसपास कुछ साइबर अपराधी मोबाइल फोन के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं.

सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महदैया गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोगों के मोबाइल पर आरटीओ चालान और श्रीराम फाइनेंस से संबंधित फर्जी एपीके फाइल भेजते थे. इसके जरिए चालान भुगतान और इएमआई जमा कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से अवैध निकासी करते थे. इस मामले को लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया के पंकज कुमार मंडल पिता दुधेश्वर मंडल व राजेंद्र कुमार उर्फ राजू अंसारी (25 वर्ष) पिता मनी मंडल शामिल हैं.

तीन मोबाइल व पांच सिम कार्ड जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किये हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि पंकज का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या 37/23 व 29/24 में जेल जा चुका है. वहीं, राजेंद्र कुमार उर्फ राजू अंसारी के पास से जब्त मोबाइल नंबर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने की पुष्टि हुई है. छापेमारी अभियान में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई पुनीत गौतम व गुंजन कुमार, एएसआई संजय मुखियार, हवलदार तेजनारायण प्रसाद, आरक्षी भूपाल मंडल तथा पुलिस लाइन के जवान शामिल थे.

पोक्सो एक्ट के आरोपी को टंडवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टंडवा पुलिस ने रविवार को बेंगाबाद के जरूआडीह गांव में छापेमारी करते हुए पोक्सो एक्ट के आरोपी मो गुदुल उर्फ शमीम अंसारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि आरोपित ने उक्त थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद आरोपित फरार चल रहा था. आरोपित की गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद टंडवा की पुलिस टीम शनिवार की रात बेंगाबाद थाना पहुंची. बेंगाबाद पुलिस की मदद से जरूआडीह गांव में छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel