बसों के परिचालन पर दिखा असर
देशव्यापी हड़ताल को लेकर भाकपा माले के घटक झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा ने बगोदर में पुराने जीटी रोड को करीब चार घंटे तक जाम रखा. बंद के समर्थन में भाकपा माले व विभिन्न संगठनों ने सुबह आठ बजे ही बगोदर बस पड़ाव से प्रतिवाद मार्च निकाला. बाजार का भ्रमण कर मार्च बगोदर चौक पर पहुंचा. यहां समर्थक सड़क पर बैठ गये. जाम से वाहनों का परिचालन बाधित रहा. नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने किया. यहां हुई सभा का संचालन पूर्व प्रमुख मुश्ताक अंसारी ने किया. इस दौरान केंद्र सरकार के चार लेबर कोड का विरोध किया गया. लंबी दूरी की बसों की संख्या कम दिखा. इससे यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, दोपहर बाद यातायात सामान्य हो गया. मौके पर बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, संदीप जयसवाल, अनूप कुमार, संतोष रजक, शंकर महतो, फारूक अंसारी, कुमोद यादव, पूरन कुमार महतो, भोला महतो, खूबलाल, पवन पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

