9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध टोल कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, बिना टोल टैक्स दिये जा रहे लोग

Giridih News: बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग स्थित नवासारी टोल प्लाजा के कर्मियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय के लिए कर्मी टोल के संवेदक के पास अर्जी लगाकर थक गये हैं. बार-बार आश्वासन मिला पर मानदेय नहीं मिला. मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध टोल कर्मियों ने पिछले दो दिनों से कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

दो दिनों में 50 हजार रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान, सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों से ही हो रही वसूली

बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग स्थित नवासारी टोल प्लाजा के कर्मियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय के लिए कर्मी टोल के संवेदक के पास अर्जी लगाकर थक गये हैं. बार-बार आश्वासन मिला पर मानदेय नहीं मिला. मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध टोल कर्मियों ने पिछले दो दिनों से कार्य का बहिष्कार कर दिया है. तीन शिफ्ट में कार्यरत दो दर्जन कृमि दो दिनों से कार्य पर नहीं आ रहे है. कर्मियों के कार्य पर नहीं आने के कारण टोल गेट पर टैक्स की वाहनों से वसूली नहीं हो पा रही है. इधर टोल गेट फ्री हो जाने के कारण वाहन चालक बिना टैक्स दिये ही आवाजाही कर रहे हैं. इस कारण संवेदक को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. टोल संचालक को सिर्फ फास्ट्रैक लगे वाहनों से ही वसूली हो पा रही है. वहीं कैश वसूली नहीं होने के कारण प्रतिदिन करीब 25 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है, इस हिसाब से दो दिनों में संवेदक को करीब 50 हजार रुपये के नुकसान को देखते हुए समझौते का प्रयास भी किया गया लेकिन सभी कर्मी एकजुट हैं और कार्य पर आने के पूर्व बकाया दो माह का मानदेय भुगतान की मांग पर अड़े हुए हैं.

कर्मियों ने थाना को किया है सूचित

कर्मियों के अनुसार यहां तीन शिफ्ट में 29 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं. सभी गरीब परिवार से आते हैं. कम मजदूरी में काम करना उनकी विवशता है. बताया कि जुलाई और अगस्त माह का मानदेय नहीं मिला है. अब सितंबर चल रहा है. बताया कि जुलाई और अगस्त का मानदेय मांगने पर संवेदक आगे का समय लेते हैं. दो माह में कई डेट फेल हो चुके हैं. मानदेय से कर्मियों के समक्ष परेशानी बढ़ गयी है. इधर कर्मी जब काम में नहीं आने की बात करते है तो संवेदक केस करने की धमकी देते हैं. स्थिति जब गंभीर हो गयी और मानदेय की आस टूटने लगी तो विवश होकर शनिवार को थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी देने के बाद कार्य से बहिष्कार कर दिया.

मानने का हुआ प्रयास

बताया जाता है कि शनिवार से टोल पर कर्मियों के नहीं आने से टोल फ्री हो जाने की जानकारी संवेदक को मैनेजर ने दी. इसके बाद संवेदक कर्मियों से संपर्क बनाया और कुछ राशि भेजने की बात कही. लेकिन कर्मी पूरा मानदेय मिलने के बाद ही काम में वापस आने की जिद्द पर अड़े हैं. इधर संवेदक ने बेंगाबाद थाना प्रभारी से संपर्क कर मदद करने की गुहार लगायी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने स्तर से कर्मियों को मनाने का प्रयास किया लेकिन कर्मी नहीं माने. जानकारी मिली है कि एक सांसद ने भी इस दिशा में पहल करते हुए टोल को चालू कराने का प्रयास किया. हालांकि रविवार को भी टोल पर कोई कर्मी काम पर नहीं आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel