डुमरी. केबी उच्च विद्यालय डुमरी मैदान में सोमवार में सोमवार से को टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी ने फुटबॉल में किक मारकर किया. उद्घाटन मैच शोभा सघन क्लब बिराजपुर और आरएल क्लब जीतकुंडी के बीच खेला गया. इसमें जीतकुंडी ने 2-0 से जीत दर्ज की. बेबी देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की. सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों के खिलाड़ी भी आगे आयें और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराये. अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं है. टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को 75,000 और ट्रॉफी, उप विजेता को 50,000, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को 12,500-12,500 की राशि दी जायेगी. कार्यक्रम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व सुमन कुमार, भोला सिंह, राजकुमार महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश महतो, पंकज महतो, भोली महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

