11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तिसरी के चर्चों में रही धूम, एक-दूसरे को दी बधाई

Giridih News :तिसरी प्रखंड के तिसरी सीएनआई, पालमो कैथोलिक व तिलकिमारन चर्च में में पादरी ने विशेष प्रार्थना सभा की. सीएनआई चर्च में पादरी अनिल कुमार मरांडी ने प्रभु यीशु मसीह की आराधना करवायी. कहा कि प्रभु यीशु ने एक-दूसरे से प्रेम करने का संदेश दिया था.

उन्होंने दूसरों का उद्धार करने के लिए ही जन्म लिया था. उनका कहना था कि एक दूसरे से प्रेम करो और प्रेम के साथ रहो. इसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया और केक काटकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस दौरान युवक-युवतियों ने गीत गाये और नृत्य प्रस्तुत किया. चर्च के बाहर भी डीजे की धुन पर युवतियाें ने डांस किया. बच्चों ने भी क्रिसमस की खुशी में आतिशबाजी की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में सोनू हेंब्रम, सचिव सीमा सुचित्रा, रोजमेरी किस्कू, अनिल हेंब्रम, गॉडविन मरांडी, रीना हेंब्रम, निवेदिता हेंब्रम, अंद्रियास मुर्मू, अमित मुर्मू, एंथोनी मुर्मू, शिवा मुर्मू, बिपिन मुर्मू, अनुग्रह हेंब्रम, परी, सेम किस्कू, अर्पित मुर्मू, रोबिन मुर्मू, सुनील हेंब्रम, चंद्राणी बेसरा, स्नेहलता हेंब्रम, नलिन हेंब्रम, निशांत टुडू, अनिता हेंब्रम, सुनील हेंब्रम, सुधीर सिंह आदि का योगदान रहा.

देवरी में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

देवरी प्रखंड के गिरजाघरों में गुरुवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. चर्चों को सजाया गया. वहीं, मसीही परिवार के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन को लेकर अपने घरों को क्रिसमस ट्री के साथ सजाया गया था. बेलाटांड़ में संत जोसेफ चर्च, गरही में संत तेरेसा चर्च, दुलाभिठा में गांव स्थित संत थॉमस चर्च व अमझर चर्च को आकर्षक ढंग से सजया गया था. ईसाई समुदाय ने एक-दूसरे से मिल कर उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel