विदित हो कि गत गुरुवार चार दिसंबर को चतरो-जमुआ सड़क पर मकडीहा के पास ट्रेलर की चपेट में आकर पतालडीह के रामविनय सिंह व दीपक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रामविनय सिंह की मौत गुरुवार को ही इलाज के लिए ले जाने के क्रम में गयी थी. दीपक की मौत रविवार की रात इलाज के दौरान रांची स्थित अस्पताल में हो गयी.
दो युवकों की मौत से मातम पसरा
देवरी थाना क्षेत्र के पतालडीह के दो युवक दीपक कुमार सिंह (20) व रामविनय सिंह (25) की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी आहत हैं.
कुएं में गिरने से महिला की मौत
खुखरा थाना क्षेत्र के नौकनिया में मंगलवार को कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान ढेना कुमारी (25), पति सहदेव टुडू के रूप में की गयी है. घटनास्थल पहुंची खुखरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे नौकनिया पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की मौत कुएं मे डूबने से हुई है. मामले की जांच चल रही है. इसमें अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

