9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :साइबर क्राइम के तार बेंगाबाद के गांवों में पहुंचे, युवा सॉफ्ट टार्गेट

Giridih News :जामताड़ा से होते हुए साइबर क्राइम के तार पड़ोसी जिला गिरिडीह के बेंगाबाद में काफी तेजी से जुड़ते जा रहे हैं. इसकी गिरफ्त में फंसे प्रखंड के गांवों में युवक एकांत स्थानों में वारदात को अंजाम देकर लोगों की गाढ़ी कमाई की जमा पूंजी उड़ा रहे हैं.

साइबर क्राइम में लिप्त युवक की लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गयी है. साइकिल की हैसियत रखने वाले भी इसके नेटवर्क में आये युवक की रातों रात शानो शौकत भरी लाइफ स्टाइल हो जाती है. महंगे आईफोन से लेकर चार पहिया वाहन और आलीशान बिल्डिंग से इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. छोटी-मोटी पार्टी में लाखों रु अय्याशी में उड़ाना इनका शगल हो गया है.

पुलिस ने एक पखवारे में पकड़े आधा दर्जन अपराधी

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है. तकनीकी मदद से अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है. इधर, एक पखवाड़े में बेंगाबाद के बिशनपुर, खंडोली और महदैया गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन अपराधियों को रंगे हाथ अपराध करते पकड़ चुकी है. गत वर्ष के 27 दिसंबर को चपुआडीह पंचायत के बिराजपुर जंगल में साइबर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बिशनपुर गांव के आनंद मंडल और पिंकू कुमार मंडल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफल रही. इसी गांव के प्रिंस कुमार मंडल फरार हो गया. उक्त अपराधी फर्जी लिंक से गैस कनेक्शनधारियों को चूना लगा रहे थे. इधर, 31 दिसंबर को साइबर पुलिस ने खंडोली जंगल में साइबर अपराध को अंजाम देने में जुटे सोनबाद पंचायत के महदैया गांव निवासी राजू मंडल और पंकज मंडल को गिरफ्तार किया गया. दो युवक वहां से फरार हो गये. पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में साइबर ठगी की पुष्टि हुई है, जबकि छोटकी खरगडीहा के बिझैया जंगल, साठीबाद जंगल, जुड़पनिया जंगल सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दूसरे राज्य की भी पुलिस पहुंच चुकी है बेंगाबाद

विदित हो कि साइबर अपराधियों का मजबूत नेटवर्क देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंच चुका है. लोग लगातार ठगी के शिकार हो चुके हैं. 27 दिसंबर को बिशनपुर गांव में छापेमारी करते हुए प्रवीण मंडल को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी, जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने हरिला पंचायत के लालपुर गांव में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, पर अपराधी फरार हो गया. बिशनपुर गांव में ही एक अन्य अपराधी की तलाश में गुजरात पुलिस पहुंची. वहां भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी.

पुलिस के लिए सहायक बन रहा प्रतिबिंब पोर्टल

बताया जाता है कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल रही है. इस पोर्टल से ऑपरेशनल स्पॉट की जानकारी तकनीकी सेल के अधिकारियों को मिल जाती है. इसके आधार पर साइबर पुलिस छापेमारी करती है और उसे सफलता भी मिल रही है. अब तक पकड़े गये अपराधी प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से ही गिरफ्तार हुए हैं.

लोग जागरूक किये जा रहे हैं : डीएसपी

साइबर डीएसपी आबिद खान का कहना है कि लोग जागरूक किये जा रहे हैं. इसके बाद भी साइबर अपराधी नये-नये तरीके से लोगों की जमा पूंजी उड़ा रहे हैं. कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. किसी प्रकार की जानकारी मांगे जाने पर तथ्य की सच्चाई जाने बगैर कोई जानकारी नहीं दें. कहा : छापेमारी में कई लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel