शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. बच्चे के अनुसार शिक्षक केवल सुबह विद्यालय आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं और उसके बाद विद्यालय बंद कर चले जाते हैं. पुनः पूर्वाह्न लगभग तीन बजे केवल अटेंडेंस बनाने के लिए आते हैं. चार दिनों से विद्यालय में ना तो पढ़ाई हो रही है और ना एमडीएम मिल रहा है. विद्यालय बंद रहने के कारण रोहनटांड़ के सभी बच्चे मजबूरी में नजदीक के पंदनाटांड़ विद्यालय में पढ़ने जा रहे हैं. विद्यालय में इस तरह की अनियमितता से अभिभावकों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या कहते हैं बीइइओ
तिसरी रे बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय बंद रहने जानकारी मिली है. इसकी जांचोपरांत दोषी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर विद्यालय काे बंद होने नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

