कार्रवाई मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में की गयी. पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतीघाट इलाके में नौ और अन्य खनन क्षेत्रों में तीन खंतों के संचालन की शिकायतें मिल रही थी. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी अभियान चलाया और सभी खंतों को भर दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीएल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था. इससे ना केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि इससे स्थानीय लोगों की जान पर भी खतरा बना हुआ था.
खंता संचालकों को चिह्नित कर रही है
पुलिस
बताया कि अवैध खनन करवाने में कई लोगों के नाम सामने आये हैं. इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन कराने वालों में हड़कंप है. अभियान में एसआई संजय कुमार, एएसआई राहुल रंजन सिंह, सुबोध दास व चंदन तिवारी सहित बड़ी संख्या में जवान व सीसीएल की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

