खंभरा डैम व इको पार्क इन दिनों खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बगोदर से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित यह डैम प्राकृतिक वादियों से घिरा है. जीटी रोड के घाघरा मोड़ से लगभग छह किलोमीटर उत्तर दिशा में खंभरा गांव में स्थित इस इको पार्क में नौका विहार, बच्चों के लिए झूले और मिक्की माउस जैसे आकर्षण मौजूद हैं. यहां साल भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नये साल पर विशेष भीड़ देखने को मिलती है.
खटैया पहाड़
इसके अलावा बगोदर बाजार से लगभग दस किलोमीटर दूर खटैया गांव में स्थित खटैया पहाड़ भी पिकनिक के लिए प्रसिद्ध है. जंगलों के बीच स्थित इस पहाड़ को हनुमानगढ़ी पर्वत भी कहा जाता है. पहाड़ की चोटी पर स्थित हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं और सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है.
मुखर्जी पुल
बगोदर और हजारीबाग की सीमा पर स्थित मुखर्जी पुल भी नये साल पर पिकनिक मनाने वालों की पसंदीदा जगह है. जमुनिया नदी और आसपास के घने जंगल इस स्थल की सुंदरता को और बढ़ाते हैं. बगोदर चौक से करीब पांच किलो दूर यह स्थल आसानी से ऑटो के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.
लपसियाटांड़
वहीं, बगोदर-विष्णुगढ़ सीमा क्षेत्र में स्थित लपसियाटांड़ तपोवन धार्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से खास है. यहां जमुनिया नदी की दो धाराएं बहती हैं, जिनमें एक गर्म और दूसरी ठंडे पानी की है. सरस्वती और शिव मंदिर के कारण यह स्थल आस्था का केंद्र भी है.जिरामो पहाड़ व हथियापत्थर
इसके अलावा जिरामो पहाड़ और विवेकनगर स्थित हथियापत्थर भी नये साल के जश्न के लिए लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इस तरह बगोदर के पर्यटन स्थल नववर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सैलानियों का इंतजार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

