विधायक ने संबंधित संवेदक अमिताभ कंस्ट्रक्शन को कार्य की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया. विधायक श्री महतो ने कहा कि उक्त पुल में कार्य की गुणवत्ता में गड़बड़ी करने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्री महतो ने स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर पुल के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, लक्ष्मण दास, बैद्यनाथ यादव, भरकट्टा मंडल अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

