बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने सरियाविद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया परिसर में बैठक की. विद्युत विभाग के ईई गौतम मृणाल, शकील अहमद, एसडीओ विद्युत राकेश कुमार व बिनोद कुमार की उपस्थिति में पावर ग्रिड से कम विद्युत आपूर्ति सरिया, बगोदर और बिरनी प्रखंड के पावर हाउस को मिलने, जर्जर तार वा पोल बदलने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि वे लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें, ताकि क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान निकाला जा सकें. अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि सरिया बाजार में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण को लेकर 500 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर पावर हाउस में स्थापित किया जायेगा. सरिया बाजार में जर्जर विद्युत तार को बदलकर कवर तार लगाने, पावर ग्रिड में पर्याप्त मात्रा विद्युत मिलने के पश्चात नियमित विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने, विवेकानंद चौक पर आरओबी निर्माण के दौरान जर्जर विद्युत तार आदि को दुरुस्त करने व बिजली के खंभे को हटाने को लेकर रेलवे धनबाद डीआरएम को पत्राचार कर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही बगोदर व बिरनी प्रखंड में भी व्यवस्था दुरुस्त करने की बाद कही. ओवर बिलिंग की समस्या पर भी चर्चा हुई. मौके पर अजय यादव, नकुल मंडल, देवनाथ राणा, विनोद यादव, बबलू मंडल, फागू पंडित, हरिहर मंडल, अरविंद प्रजापति, लखन मेहता, केदार मोदी, राजदेव साव, लक्ष्मण दास, विनोद ठाकुर, हेमलाल मंडल, सतीश मंडल आदि थे.
नगर पंचायत अधिकारी से मिले विधायक नागेंद्र महतो
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शनिवार को बड़की सरिया नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सिटी मैनेजर शशि प्रकाश से मिलकर नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और कई निर्देश दिये. कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास के नाम पर दलाल और कार्यालय के कुछ लोगों के द्वारा पैसा उगाही की शिकायत लगातार आ रही है. वहीं पैसा लेकर कुछ ऐसे लोगों को लाभ दिया गया है, जो इससे अर्हता नहीं रखते हैं. जरूरतमंदों को इससे वंचित रखने का मामला सामने आ रहा है. इन शिकायतों की जांच नगर पंचायत के अधिकारी स्वयं करें. नाली, सड़क, लाइट समेत अन्य समस्या दूर करने की बात कही. मौके पर भाजपा के बबलू मंडल, विनोद यादव, फागू पंडित, राजेश मंडल, केदार मंडल, जगदीश प्रसाद, विनोद मंडल, महेश प्रसाद, रामकुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

