22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :22 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड प्रदीप मंडल फिर फरार

Giridih News :रिटायर्ड कर्मी से 22 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में का आरोपी प्रदीप मंडल की तलाश में गढ़वा पुलिस की टीम ने रविवार देर रात गिरिडीह में एक बार फिर छापेमारी की. यह कार्रवाई गढ़वा साइबर डीएसपी चिरंजीव कुमार के नेतृत्व में की गयी. टीम को स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस का सहयोग मिला.

हालांकि, छापेमारी से पहले ही प्रदीप मंडल को इसकी भनक लग गयी और वह मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. सूत्रों के अनुसार गढ़वा साइबर डीएसपी की टीम देर रात गिरिडीह पहुंची और सीधे मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो से संपर्क कर गुजियाडीह स्थित प्रदीप के ठिकाने की घेराबंदी की. पुलिस जवानों ने घर को चारों ओर से घेरा, लेकिन आरोपी इस बार भी पुलिस को चकमा देकर निकल भागा. जानकारी मिल रही है कि वह अपने ठिकाने लगातार बदलता रहता है.

सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद खुला था राज

बता दें कि कुछ महीनों पूर्व गढ़वा पुलिस ने प्रदीप मंडल के करीबी लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में लक्ष्मण ने ही प्रदीप के द्वारा गिरोह संचालित होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से पुलिस लगातार प्रदीप की तलाश में जुटी है. पिछले महीने भी पुलिस टीम ने गुजियाडीह और आसपास के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. मामला गढ़वा जिले के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से जुड़ा है. साइबर ठगों ने उन्हें फोन कर विश्वास में लिया और बैंक खाते से करीब 22 लाख रुपये निकाल लिये. घटना के बाद पीड़ित द्वारा गढ़वा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़वा साइबर पुलिस ने तत्काल तकनीकी जांच शुरू की, जिसमें गिरिडीह निवासी प्रदीप मंडल के गिरोह का नाम सामने आया.

गिरिडीह पुलिस भी कर रही तलाश

प्रदीप का साइबर क्राइम का चर्चित चेहरा बन गया है. गिरिडीह पुलिस को भी उसकी तलाश काफी समय से है. बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने भी जिले की साइबर पुलिस टीम को प्रदीप की गिरफ्तारी को लेकर विशेष निर्देश दिये हैं. प्रदीप राज्य में फैले कई साइबर नेटवर्क को संचालित करता है और पहले भी कई बड़े मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तार कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel