अगुवाई जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने कर रहे थे. बता दें कि सात दिसंबर को पाइप बिछाने के लिए खोदे गये रास्ते के कारण दुर्घटना हो गयी थी. काम का काम पेयजल व स्वच्छता विभाग करवा रहा है. दुर्घटना में राहुल महतो पिता भीम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह नावाडीह बीसी से पैसा निकालकर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान सरिया से राजधनवार की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन से टक्कर हो गयी. इसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे सत्य प्रभा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
अभी भी चल रहा है इलाज
वहां से उसे असर्फी हॉस्पीटल धनबाद रेफर कर दिया. 18 घंटे के बाद उसे होश आया और वर्तमान में उनका इलाज जारी है. आक्रोशित परिवार शुक्रवार को सरिया डीडब्ल्यूएसडी विभाग के ठेकेदार से टेलीफोन पर मुआवजे की मांग की. ठेकेदार के नहीं मानने पर लोगों ने तत्काल काम बंद करवा दिया. कहा कि मुआवजा भुगतान होने तक काम बंद रहेगा. मौके पर सिकंदर कुमार, गोलू मंडल, शिवम साहू, दिलीप वर्मा, सोनू मोदी, पवन वर्मा, अजय मंडल, सुशांत मंडल, अमित वर्मा, विजय वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

