9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का खजाना है बिरनी का मां डबरसैनी पहाड़

Giridih News :बिरनी प्रखंड मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर मां डबरसैनी पहाड़ अनोखी विरासत को समेटे हुए है. लगभग आठ किलोमीटर में फैला हरियाली से आच्छादित यह पहाड़ और इसपर बने मां डबरसैनी माता का मंदिर व पहाड़ की तराई लोगों को अपनी ओर खींचता है.

ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित मंदिर काफी आकर्षक है. हरीतिमा से भरा पहाड़ी सौंदर्य लोगों को खूब लुभाता है. इस कारण प्रत्येक दिन लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है. दूसरी ओर आस्था से परिपूर्ण माता के दरबार में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना को भी पहुंचते हैं.

आस्था से जुड़ा है माता का दरबार

डबरसैनी माता के मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. किंवदंती है कि पहाड़ के ऊपर एक कुआं हुआ करता था. उस कुएं के पास जाकर माता से लोग जो भी मन्नतें मांगते थे वह अवश्य ही पूरी होती थी. एक दिन किसी व्यक्ति ने जूठा बर्तन कुआं पर रखकर उसकी पवित्रता भंग कर दी. इसके बाद एक पहाड़ खिसककर कुआं के ऊपर आ गया. बताया जाता है कि इसके बाद वह कुआं सदा के लिए विलुप्त हो गया. आज भी मां की महिमा लोगों पर बनी हुई है. इस कारण लोग माता के दरबार में पहुंचकर मन्नतें मांगते हैं.

पहाड़ की तलहटी में किये गये कई मंदिर स्थापित

मन्नतें पूरी होने से लोगों की आस्था लगातार बढ़ती गयी और पहाड़ की तलहटी में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं. शादी के जोड़े की देखा-देखी, शादी, बैठक, कार्यक्रम, पंचायती आदि आयोजन यहां आये दिन होते रहते हैं.

मान्यता प्राप्त है पर्यटन स्थल

मां डबरसैनी पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने संगठित होकर समिति बनायी तथा माता के मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की सरकार से लगातार मांग की. इसी का नतीजा है कि राज्य सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में स्वीकृति दे चुकी है. फिलहाल पर्यटन विभाग की ओर से पहाड़ की तराई में लगभग 50 लाख रु की लागत से विवाह भवन बनाकर वहां हाई मास्ट लाइट लगायी गयी है. यही नहीं, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों के सहयोग से पहाड़ की तराई में पीपल के 1008 छोटे-छोटे पौधे लगाये जा रहे हैं. अब उम्मीद है कि पर्यटन विभाग जल्द ही पहाड़ की तराई का विकास करेगा और उसका कायाकल्प होगा. इससे काफी लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

ऐसे पहुंचें माता का मंदिर

मां डबरसैनी मंदिर जाने के लिए राजधनवार सरिया मुख्य मार्ग पर बरहमसिया मोड़ से तीन किलोमीटर व कोवाड़ रोड में डबरसैनी चौक से 500 मीटर दक्षिण में मंदिर परिसर है. वहां जाने के लिए अपने वाहन या फिर बरहमसिया मोड़ से ऑटो लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel