9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में शुक्रवार को एक चार वर्षीय मासूम ऋषि वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी होते ही परिजनों ने पचंबा पुलिस को सूचित किया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ऋषि खाना खाकर सो गया था. रात के वक्त उसने अपनी दादी से बिस्कुट मांगा और दोबारा सो गया. सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा, तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है. ऋषि की मौत की सूचना पर उसके नाना सुरेश प्रसाद महतो एवं मां ममता देवी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्चे के शरीर पर कई दाग-धब्बे देखने का दावा करते हुए उसकी हत्या की आशंका जतायी. मृतक के नाना-नानी और मां ने आरोप लगाया कि पूरी घटना पारिवारिक विवाद से जुड़े रहने की आशंका जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि ऋषि के पिता राजन कुमार और उसकी मां ममता देवी के बीच पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था. राजन कुमार अक्सर नशे में घर आकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिससे कई बार पंचायत भी हुई. बाद में ग्रामीणों और पुलिस के हस्तक्षेप से ममता देवी अपने मायके चली गयी थीं, जबकि ऋषि अपने पिता और दादा-दादी के साथ रह रहा था. शुक्रवार की सुबह राजन ने फोन कर बेटे की मौत की सूचना दी. इसके बाद परिजन

बच्चे के शरीर पर मिले निशान

मौके पर पहुंचे और बच्चे के शरीर पर निशान देख कर हत्या का आरोप लगाया. घटना की जानकारी पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel