9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बुधुडीह में लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

Giridih News :गांडेय प्रखंड के बुधुडीह स्थित खेल मैदान में रविवार को लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. वहीं, डुमरी के बालुटुंडा में दो दिवसीय पंचायत स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.

टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधुडीह लीजेंड ने गांडेय लीजेंड को 78 रन से पराजित कर दिया. टूर्नामेंट का दूसरा मैच गांडेय के गांधीनगर मैदान में 14 जनवरी को खेला जायेगा. मौके पर बुधुडीह के मुखिया नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य आज के बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गजट से बाहर निकालना है. मौके पर राजेश वर्मा, अतिन आंनद, अनुग्रह स्वामी, अभिषेक सिन्हा, पप्पू तिवारी, ध्रुव तुरी, प्रमोद राम समेत कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नांमेंट शुरू

बालुटुंडा में दो दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय प्रसाद व मुखिया मधु देवी ने किया. टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहीं हैं. उद्घाटन मैच आरसीबी बलटुंडा एवं ताको इलेवन निमियाघाट के बीच खेला गया. इसमें ताको इलेवन की टीम 10 रनों से विजयी रही. इसके पूर्व अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन ती शुभकामनाएं दीं. जिप सदस्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें मौका देने की है. मौके पर पूर्व मुखिया डालेश्वर गोप, आयोजन कमेटी के सदस्य पंकज, विजय, संतोष यादव, रवि यादव, बलराम यादव, नरेश कुमार, तारकेश्वर मंडल, आर्यन कुमार, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel