ज्ञात हो कि चार दिनों से माल्डा पीएचसी को चालू करने, सड़क पर गंदा पानी बहाने, मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति व मुशहरी में पेयजल की किल्लत आदि की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण धरना पर बैठे थे. सोमवार से धरना को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया गया था.
बीडीओ-सीओ समेत अन्य पहुंचे धरनास्थल पर
मंगलवार बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, बीपीओ राजेंद्र मंडल, एमओ प्रदीप राम आदि धरना स्थल पर पहुंचे व वार्ता की. वार्ता के बाद मांगों पर सहमति जतायी गयी. मौके पर बीपीओ ने मॉडल स्कूल में तीन योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही. सीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर माल्डा में ग्राम स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा. सड़कों पर गंदा पानी बहाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. बाद में बीडीओ सीओ ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया. मौके पर झारखंड नवनिर्माण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप निराला, अशोक साव, नवरत्न तिवारी, दशरथ पांडेय, सुबोध पांडेय, सोनू बरनवाल, उपेंद्र पांडेय, नंदकिशोर सिन्हा, कैलाश महतो, अनिल यादव, प्रेमचंद यादव, दिलीप सोनी, राजो तिवारी, मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

