13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :एसपी को ज्ञापन सौंप धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग

Giridih News :धनवार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को एसपी को ज्ञापन देकर धनवार थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. कहा गया है कि सत्येंद्र कुमार पाल जब से धनवार के थाना प्रभारी बने हैं, तबसे थाना लूट-भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.

संघ का कहना है कि थानेदार आमलोगों को न्याय दिलाने की जगह पीड़ित पक्ष को ही डरा-धमकाकर भयादोहन करते हैं. वर्तमान में बरजो मुखिया सुभाष यादव पर जानलेवा हमला होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी भीड़ ने मुखिया को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. धनवार मुखिया संघ इससे आहत है. एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले दारोगा आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे, यह समझने की बात है. संघ ने 72 घंटे के में थाना प्रभारी को हटाने की मांग की. कहा कि इसके बाद मुखिया संघ के बैनर तले थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. बताया गया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए करवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ मंडल, मुखिया मो असगर इमाम, मोजाहिद अंसारी, बाल मुकुंद यादव, नरेश कुमार यादव, भुनेश्वर साव समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं.

बरजो मुखिया के पक्ष में उतरा बगोदर मुखिया संघ

धनवार के बरजो मुखिया पर हुए हमला व धनवार थाना प्रभारी के गलत रवैये के खिलाफ बगोदर मुखिया संघ ने एक बैठक की. बगोदर प्रखंड के मुखिया संघ ने जिला प्रशासन से करवाई की मांग की है. साथ ही हमलावरों को पारदर्शिता के साथ सजा दिलाने की मांग की. पुलिस यदि आरोपितों व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो मुखिया संघ जिला से लेकर राज्य तक आंदोलन करने क़ो बाध्य होंगे. मौके पर मुखिया तुलसी महतो, मुखिया सरिता साव, मुखिया रामचंद्र यादव, मुखिया संतोष मंडल, बंधन महतो, पूर्व मुखिया संतोष रजक, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel