13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीसी ने जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. विभिन्न प्रखंडों से लोगों की समस्या सुनकर डीसी ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिये.

डीसी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत की जाये. डीसी ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है.

आज से शुरू होगा कंबल वितरण

इसके अलावा डीसी ने बताया कि बुधवार से कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बढ़ते ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कदम उठाए हैं. डीसी ने बताया कि करीब 68 हजार कंबल का वितरण किया जायेगा, जिसका 50 प्रतिशत सभी प्रखंडों और पंचायतों को दिया जायेगा तथा शेष 50 प्रतिशत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारी वितरित करेंगे. कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी जरूरतमंद को कंबल उपलब्ध कराया जाये, ताकि ठंड से उन्हें राहत मिल सके. इसके साथ ही सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर उन सभी स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, वंचित लोग रहते हैं या गुजरते हैं ताकि इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर संबंधित अधिकारियों को लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये है. ठंड से बचाव हेतु लगातार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है. डीसी ने कहा कि जनता दरबार में राशन कार्ड से संबंधित काफी शिकायत सामने आ रही थी.

राशन कार्ड में नाम सुधारने का दिया निर्देश

डीसी ने कहा कि जनता दरबार में राशन कार्ड से संबंधित काफी शिकायत सामने आ रही थी. आपूर्ति विभाग को नया राशन कार्ड बनाने व कार्ड में नाम सुधारने से संबंधित निर्देश दिये गये थे. इसके आलोक में आपूर्ति विभाग ने अब तक 6000 से अधिक राशन कार्ड बनाये हैं और नाम सुधार किया गया है. जिला प्रशासन के पास 10,000 के करीब राशन कार्ड बनाने की क्षमता है. इस आलोक में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जा रहा है व पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि समाज के वंचित व जरूरतमंद को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर संभव जोड़ जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel